यूपी में हिंसा का हिसाब, बुलडोजर से जवाब

in #prayagraj2 years ago

IMG-20220612-WA0185.jpgपैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा कार्यकर्ता नूपुर शर्मा द्वारा विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर बीते शुक्रवार को कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए। कुछ प्रदर्शन हिंसात्मक रूप में तब्दील हो गए। प्रदर्शन के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ जोगी सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है।

उत्तर प्रदेश में अब तक हिंसात्मक प्रदर्शन गरबा करने वाले 300 से अधिक लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रयागराज में हिंसात्मक प्रदर्शन के मास्टरमाइंड जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और उसके घर को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इससे पहले कानपुर में भी बुलडोजर एक्शन लिया जा चुका है। इस कार्रवाई से योगी सरकार ने साफ संकेत दे दिए हैं कि किसी भी तरह के हिंसा एवं उन्माद पैदा करने वाले लोगों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

Sort:  

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे। केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है। मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में आगे बढ़ने का प्रोसेस ही यही है। बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है। इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें। जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा। इससे ही आपको coin और worth power की अरनिंग होगी, नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है।