डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर

in #hardoi2 years ago (edited)

IMG-20220519-WA0258.jpgडॉलर के मुकाबले रुपये की क़ीमत में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी देखने को मिली है। साल 2008 में एक डॉलर की औसत कीमत 43 रुपये के करीब थी, फिलहाल कीमत 77 के स्तर को पार कर चुकी है। यानि इस दौरान एक रुपये की कीमत 0.02325 डॉलर से घटकर 0.01298 डॉलर पर आ गई है।

गुरुवार को मुद्रा बाज़ार में एक डॉलर की क़ीमत 10 पैसे और बढ़ कर 77.72 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान डॉलर के मुक़ाबले रुपये ने 77.76 के निचले स्तर पर और 77.63 के ऊपरी स्तर को छुआ। बुधवार को रुपया 18 पैसे से गिरकर 77.6​2 पर बंद हुआ था।

20220519_211333.jpgपिछले दस कारोबारी सत्रों में यह पांचवां रिकार्ड गिरावट है। डॉलर में भारी बढ़त के बाद वैश्विक शेयरों ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि यह स्थितियां वैश्विक केंद्रीय बैंकों की सख्ती, विकास को रोक सकती है। भारत के केंद्रीय बैंक ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार के माध्यम से रुपये का बचाव किया है। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के कुछ दिनों बाद मार्च में पहली बार रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क में भारी गिरावट से भी रुपये को नुकसान हुआ।