13वें राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

in #hardoi2 years ago

IMG-20220929-WA0393.jpgबघौली हरदोई। संयुक्त ऑल प्रेस पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकार सम्मान समारोह में अलग -अलग जनपदों से आये पत्रकार साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार बघौली क्षेत्र के कुड़वा गांव में संयुक्त ऑल प्रेस पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव व राष्ट्रीय महासचिव अनिल त्रिपाठी के द्वारा पत्रकार व साहित्यकार व समाजसेवकों को सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता बबलू श्रीवास्तव ने की, समारोह के मुख्य अतिथि रामेश्वर प्रसाद ठाकुर रहे जिन्हे संघठन के महासचिव द्वारा पुष्प माला पहना व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत सुधीर अवस्थी परदेशी (ग्रामीण पत्रकार )व अनिल त्रिपाठी व बबलू श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वालित करने के उपरांत राष्ट्रीय गान के साथ की गई।

IMG-20220929-WA0400.jpgमाइक संचालक वेद प्रकाश के द्वारा की गई। सुधीर अवस्थी ने आज की जिस तरह से हो रही पत्रकारिता को लेकर अपने विचार रखे साथ पत्रकारों की व्यथा पर स्वरचित कविता को भी सुनाया।
वही बिहार से आये मुख्य अतिथि रामेश्वर प्रसाद ठाकुर ने पत्रकारों पर हो रहे खबर को लेकर शासन व राजनितिक दबाओ व पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बात कही। समारोह में उपस्थिति कई समाज सेवी व साहित्यकारों ने भी अपने- अपने बिचार रखे।
समारोह में उपस्थिति सभी साहित्यकार व कवि समाजसेवी पत्रकारों को प्रस्तुति पत्र व शाल भेंट की गई। इस मौके पर अनिल त्रिपाठी, बबलू श्रीवास्तव, हसमत अली, सुधीर अवस्थी, रंजीत, अब्दुल सुलेमानी, एसबी सिंह सेंगर, कुलदीप श्रीवास्तव, राजेश, उमेश,मनोज,वेद प्रकाश, अंकित नंदवंशी, गोलू, सुनील विश्वकर्मा, व समाजसेवी जन आदि उपस्थिति रहे।