एसडीएम सदर ने परखी पेट्रोल पम्पों की हकीकत

in #hardoi2 years ago

IMG-20220511-WA0169.jpgहरदोई। शासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन, जिला पूर्ती अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, बाटमाप अधिकारी, नमूना निरीक्षक के द्वारा 02 पेट्रोल पम्प का निरीक्षण किया गया। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम शाहंजहापुर रोड व बीपीसीएल, चौपाल सागर, कोर्रिया, बावन मे वितरित की जाने वाली पेट्रोल की मात्रा सघनता पुराना स्टाक, मिलावट, एनओसीएस की वैद्यता जल व्यवस्था इत्यादि का गहनता से परीक्षण किया गया।

उप जिलाधिकारी सदर ने निरीक्षण के दौरान पेट्रोल की शुद्वता, घटतौली की परक करने के साथ ही पम्पों पर मिलने वाली सुविधाओं की जांच पड़ताल की। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पम्प पर व्यवस्थाए अध्यतन पायी गयी व वेरिएशन अनुमन्य सीमा के अन्दर पाये गये। भारत पेट्रोलियम मे भी पेट्रोल वेरिएशन सीमा के अन्दर पाये गये।

निरीक्षण के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था सामान्य रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो तथा रख-रखाव दुरूस्त कर लिया जाये। पेट्रोल का वितरण कल रात से रोक दिया गया था पेट्रोल पम्प को सभी व्यवस्थाओं को दो सप्ताह के अन्दर अद्यतन करने के लिए सम्बन्धित को उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।