रेलवे ट्रैक पर कार्य के दौरान फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, दो रेल कर्मियों समेत चार घायल

in #hardoi2 years ago

IMG-20220626-WA0207.jpgहरदोई। बघौली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर चल रहे कार्य के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो रेल कर्मियों के साथ दो दिहाड़ी मजदूर हादसे की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

IMG-20220626-WA0209.jpgमिली जानकारी के अनुसार रविवार को बघौली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर बीसीएम मशीन से पत्थर की चिनाई का कार्य हो रहा था। दो रेलवे कर्मी और दो दिहाड़ी मजदूर कार्य में आवश्यक ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर पहुंचे, मजदूरों ने जैसे ही आप जन सिलेंडर को नीचे रखा तो वह ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दो रेल कर्मी और दो दिहाड़ी मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

IMG-20220626-WA0208.jpgरेलवे के सुपरवाइजर धर्मपाल ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से हादसा हुआ है जिसमें दो दिहाड़ी मजदूर नरेश निवासी रामपुर बरेली और गुड्डू निवासी बरुआहार थाना बघौली के साथ दो रेलकर्मी गुलाब सिंह निवासी यमुनानगर हरियाणा और लालबाबू मेहता निवासी बिहार घायल हुए हैं।