स्थानीय पत्रकार ने अवैध खनन की खबर की प्रकाशित, मिली जान से मार देने की धमकी

in #hardoi2 years ago

IMG-20220603-WA0178.jpgटड़ियावां/हरदोई। अवैध खनन की खबर प्रकाशित होने के बाद क्षेत्र के खनन माफिया ने पत्रकार को गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी है। इस मामले को संज्ञान लेते हुए हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने एसपी को मामले से अवगत कराते हुए खनन माफिया पर कार्यवाही किये जाने के लिए कहा है।

दरअसल बीते दिनों टड़ियावां थानाक्षेत्र में गौरव यादव उर्फ हबलू के द्वारा किये जा रहे अवैध मिट्टी खनन की खबर का स्थानीय पत्रकार विनय गुप्ता ने प्रकाशन किया था। जिससे खुन्नस खाकर गौरव यादव उर्फ हबलू निवासी टड़ियावां ने बीते 01 जून को पत्रकार को रास्ते मे रोककर अपने साथी सर्वेश उर्फ दरोगा से गाली-गलौज कराया, जब पत्रकार इसका विरोध किया तो खनन माफिया हबलू ने जान से मार देने की धमकी देकर चले गए।

घटना के बाद पीड़ित पत्रकार ने टड़ियावां थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है। मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता से न लेने पर पीड़ित पत्रकार ने हरदोई प्रेस क्लब में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से फोन पर वार्ता करते हुए पूरे मामले से अवगत कराया, और खनन माफिया के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाये जाने के लिए कहा।