कार्ति चिदंबरम के ख़िलाफ़ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

in #wortheum2 years ago

IMG-20220526-WA0007.jpgप्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और कुछ अन्य लोगों के ख़िलाफ़ वीज़ा घोटाले में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला दर्ज किया है। उन पर चीनी नागरिकों से पैसा लेकर वीज़ा दिलाने का आरोप है। उस समय उनके पिता पी चिदंबरम कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री थे।

इस मामले में पहले ही सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की है। अधिकारियों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफ़आईआर को आधार बनाकर कार्ति चिदबंरम के ख़िलाफ़ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले में आरोप है कि वेदांता ग्रुप की कंपनी तलवांडी साबो पावर लिमिटेड के एक उच्च अधिकारी ने कार्ति चिदंबरम और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस. भास्कर रमनको 50 लाख रुपये रिश्वत दी गई थी। कंपनी पंजाब में एक पावर प्लांट बनाना चाहती थी।