हरदोई के कराही विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में हो रही भयंकर अघोषित विद्युत कटौती

in #hardoi2 years ago

IMG-20220429-WA0250.jpgहरदोई। जिले में हो रही अनियमित बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो अमूमन जिले के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर बीते दो सप्ताह से अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है । लेकिन जनपद हरदोई के कराही पुरवा विद्युत उपकेंद्र पर इन दिनों निर्धारित शैड्यूल के अनुसार दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति में महज तीन से चार घंटे की ही आपूर्ति की जा रही है। उपभोक्ताओं को जो भी तीन चार घटे लाइट मिल रही है उस पर भी उपकेंद्र से लोकल फालट होने का हवाला दिया जाता है। अभी कुछ माह पूर्व ही विदुत विभाग के जिम्मेदार जरा से बकाया पर एक झटके में विदुत कनेक्शन काटने का आदेश देने वाले विभाग के जिम्मेदारों को अब ये हालात नही दिखते ऐसा पता चल रहा है की जनप्रतिनिधि और उपकेंद्र से लेकर जिले के जिम्मेदार धृतराष्ट्र बन गए है।

कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या से समाधान नहीं हो पा रहा है। अप्रैल माह में पड़ रही भीषण गर्मी में हो रही अघोषित विद्युत बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। बिजली न मिलने से उमस भरी गर्मी में लोग बिलबिला रहे हैं। तपनभरी गर्मी व अंधेरे में गुजर-बसर करने को क्षेत्रवासी विवश हैं। रमजान माह में रोजेदारों के सामने भी भारी संकट बना हुआ है। मच्छरों का प्रकोप भी चरम पर है और बिजली कटौती की वजह से क्षेत्रवासियों को जागकर रात गुजारनी पड़ रही है।