संडीला में अवैध बस व टैक्सी स्टैंडों पर चला प्रशासन का चाबुक

in #hardoi2 years ago

20220519_183447.jpgहरदोई। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश के सभी अवैध बस, टैक्‍सी स्‍टैंडों को 48 घंटे के अंदर हटाने के आदेश दिए जाने के बाद हरदोई जिले में चल रहे अवैध टैक्‍सी आटो व बस स्‍टैंड को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। शासन से आदेश जारी होने के बाद जिले में ऐसे अवैध बस स्टैंड को चिह्नित कर उनका संचालन बंद कराया जा रहा है।

20220519_183519.jpgप्रदेश में सड़क हादसों के मामले में टॉप 10 जिलों में हरदोई जिले का नाम भी शामिल है हाल ही में यहां पर लगातार हुए कई सड़क हादसों ने चिंताजनक स्थिति उत्पन्न कर दी। जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने मातहतों को शासन के आदेश पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार 19 मई को तहसील संडीला में अवैध टैक्सी स्टैंड को उपजिलाधिकारी संडीला देवेंद्र पाल सिंह व नगर पालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा हटवाया गया। जिससे आम जनों को जाम से राहत मिलेगी और दुर्घटनाएं कम होंगी।