गोवंशों को खुला छोड़ा तो होगी कार्रवाई - रेणुका यादव

in #hardoi2 years ago

IMG-20220529-WA0247.jpgकछौना (हरदोई)। नगर को आवारा गोवंश से मुक्त हो कराने के लिए नगर प्रशासन प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर नगर में विचरण कर रहे आवारा गोवंशों को पकड़कर नजदीकी गौ-आश्रय स्थलों में निरुद्ध किया जा रहा है। नगर प्रशासन के निर्देश पर पूरे नगर में प्रचार वाहन से प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि अपने गोवंशों को खुला न छोड़ें।

नगर पंचायत कछौना पतसेनी की ईओ रेणुका यादव ने बताया है कि शासन व जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी के कर्मचारियों द्वारा 02 निराश्रित गौवंशो को पकड़कर समसपुर गौशाला में बंद कराया गया है। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश को गोशाला में संरक्षित करने में नगर के आम जनमानस का सहयोग भी मिल रहा है। आमजन का सड़कों पर आवागमन सुलभ एवं निर्बाध हो इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नगर प्रशासन प्रतिबद्ध है। ईओ ने यह भी बताया कि व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से नागरिकों से अपील की जा रही है कि वो अपने गौवंशो को खुला न छोड़े अन्यथा कि स्थिति में सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।