डेनमार्क से यूक्रेन को हार्पून मिसाइलों की सप्लाई शुरू

in #war2 years ago

7ee2c369-2a9d-4ab8-901a-a670e7855290.jpgयूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़नीकोव ने कहा कि यूक्रेन को डेनमार्क से हार्पून एंटी-शिप मिसाइल और अमेरिका से स्व-चालित हॉवित्ज़र मिलना शुरू हो गया है।

ओलेक्सी रेज़नीकोव ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा, “हमारे देश की तटीय रक्षा को न सिर्फ हार्पून मिसाइलें मजबूत करेंगी बल्कि उनका इस्तेमाल प्रशिक्षित यूक्रेनी टीमें करेंगी।”

रेज़नीकोव ने कहा कि हार्पून मिसाइलों की आपूर्ति कई देशों के बीच सहयोग का परिणाम है। यूक्रेन इस तरह के आधुनिक हथियारों की मांग करता रहा है लेकिन अब तक ज़्यादातर मदद एंटी टैंक हथियारों के रूप में ही हुई है जो कम दूरी तक मार कर सकती हैं। अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी के भारी हथियारों की आपूर्ति करने के अनुरोध पर विचार कर रहा है, लेकिन इस मामले में वो अभी तक किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा है।

पेंटागन के मुताबिक़ हार्पून मिसाइल में ऐसी उपग्रह चालित प्रणाली काम करती है जिससे ग़ैर युद्ध लक्ष्यों पर निशाना लगने का ख़तरा काफ़ी कम होता है। इसे जहाजों और पनडुब्बियों से दागा जा सकता है।