खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मिलावटी खाद्य पदार्थ की चेकिंग कर भरे नमूने

in #hardoi2 years ago

IMG-20220603-WA0177.jpgहरदोई। सहायक आयुक्त खाद्य II हरदोई द्वारा गठित टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मिलावटी खाद पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया। अभियान में सीतापुर रोड मोहलिया शिवपार स्थित ओम स्वीट से बर्फी का नमूना, मां काली स्वीट से पनीर का नमूना पेनीपुर क्रॉसिंग स्थित सूबेदार स्वीट से एक खोया व एक पनीर का नमूना संगृहीत किया गया। सूबेदार स्वीट्स पर गंदगी पाई गई जिसकी सफाई करने वह खाद्य पदार्थों का रखरखाव ठीक करने के सख्त निर्देश दिए गए। नमूनों को जांच हेतु खाद्य विलेश्लक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भेजा जा रहा है,रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुरुद्ध सिंह गंगवार, अनुराधा कुशवाहा व रामकिशोर शामिल रहे।जनपद में आई फूडसेफ्टी आनव्हील खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा शाहाबाद तहसील में 42 खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच की गई जिसमें से 17 नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। प्रयोगशाला में विश्लेषक के रूप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा तथा उनके साथ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह मौजूद रहे।