T20 मैच के रोमांचक मुकाबले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान सनाका ने खेली जिताऊ पारी

in #cricket2 years ago

20220612_023247.jpgऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के शनिवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए श्रीलंका को चार विकेट से दमदार जीत दिलाई है।

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका के शीर्ष बल्लेबाजों ने फिर निराश किया लेकिन टीम के कप्तान शनाका ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को गेम में अंत तक बनाए रखा और 1 गेंद शेष रहते टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

177 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। दनुष्का गुणथिलक सिर्फ 12 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि पथुम निसानका और चरित असलंका ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। लेकिन असलंका और निसानका के आउट होने के बाद श्रीलंका के लगातार विकेट गिरते गए, जिसके बाद टीम संभल नहीं सकी। हालांकि कप्तान ने आखिरी ओवरों में दमदार प्रदर्शन किया।

20220612_023258.jpgऑस्ट्रेलिया ने यह मैच हारने के बावजूद सीरीज 2-1 से जीती। शनाका ने मात्र 25 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी और शनाका में पांच गेंदों में ये रन बटोर लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। श्रीलंका का आठवां विकेट 108 के स्कोर पर गिरा था लेकिन शनाका ने चमिका करुणारत्ना के साथ सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 69 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को निराश कर दिया। करुणारत्ने ने नाबाद 14 रन बनाये।