फ़ीफा वर्ल्ड कप से पहले एलजीबीटीक्यू अधिकारों का मुद्दा गर्माया

in #sports2 years ago

cfb7d958-29af-41d8-859c-23b2e324b45d.jpgजर्मनी की फ़ुटबॉल टीम के टेक्निकल डायरेक्टर ओलिवर बियरहॉफ ने समलैंगिकता को लेकर विश्व कप होस्ट कतर पर सवाल उठाए हैं।

आपको बता दें कि इस साल फुटबॉल वर्ल्ड कप मध्य एशियाई देश क़तर में होने जा रहा है। जर्मनी अखबारों से बात करते हुए उन्होंने कतर में समलैंगिक लोगों के साथ व्यवहार को ‘बिल्कुल अस्वीकार्य’ बताया है।

उन्होंने कहा कि वे इस बात से दुखी थे कि समलैंगिकता अभी भी खाड़ी के देशों में अपराध है। उन्होंने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए कतर को चुनने में इस्तेमाल किए गए मानदंडों पर भी सवाल उठाया।

फीफा का कहना है कि सभी एलजीबीटीक्यू प्रतीकों को स्टेडियम में ले जाने की अनुमति दी जाएगी, हालांकि कतर के अधिकारियों ने बाहर से आने वाले लोगों से उनके रूढ़िवादी संस्कृति का सम्मान करने की अपील की है। नवंबर में फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू होना है।