चोरी की मोटरसाइकिल सहित 15000 का इनामी गिरफ्तार

in #hardoi2 years ago

IMG-20220529-WA0018.jpgहरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात हरदोई पुलिस द्वारा 15,000 रु0 के इनामी फरार अभियुक्त को चोरी की एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

20220529_040813.jpgप्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मय पुलिस बल के थानाक्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मामूर थे। मुखबिरखास की सूचना पर कि सांडी के पंजीकृत मु0अ0सं0- 157/22 धारा 2/3 यू०पी० गैंगस्टर एक्ट मे फरार चल रहा पुरस्कार घोषित अपराधी (15,000 रु0) विवेक पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 ग्राम नोनखारा थाना सांडी जनपद हरदोई, पोखरी तिराहे के पास खड़ा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मय पुलिस बल, स्वाट टीम व एसओजी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर टीमों का गठन कर रात में विवेक पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को पोखरी तिराहे से आने वाले बाइपास रोड पर जाकर होमगार्ड कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर जामातलाशी ली गयी उसके कब्जे से एक बुलेट मोटरसाइकिल (HR51 BR 5381) बरामद की गयी।

20220529_040817.jpgमोटरसाइकिल के कागज मांगने पर अभियुक्त उपरोक्त मोटरसाइकिल के कागज दिखाने से मुनकिर रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल सेक्टर 19, राजा गार्डन नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने हरियाणा के जिला फरीदाबाद से चोरी की है और मोटरसाइकिल का निजी प्रयोग कर रहा था।मोटरसाइकिल के चोरी के सम्बन्ध में हरियाणा के फरीदाबाद जिले थाना ओल्ड फरीदाबाद पर दिनांक 18.03.2019 को अलग से मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त के ऊपर 15,000 रू० का इनाम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घोषित किया गया था । अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 267/22 धारा 41/411 पंजीकृत किया गया है।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏