अतिक्रमणकारियों को पालिका प्रशासन ने दी चेतावनी, वसूला 14 हजार जुर्माना

in #hardoi2 years ago

IMG-20220514-WA0066.jpgहरदोई: शहर के सर्कुलर रोड पर अतिक्रमण करने वाले दर्जनों दुकानदारों को प्रशासन ने सख्त चेतावनी देते हुए फुटपाथ खाली करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल नगर मजिस्ट्रेट डॉ० सदानन्द गुप्ता व ईओ रविशंकर शुक्ला द्वारा संयुक्त द्वारा वार्ड संख्या-07 आवास विकास कालोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मो0 आवास विकास कॉलोनी के जिन मकानो के रैम्प, चबूतरा अथवा अवैध निर्माण रोड/नाली पर बने हुए पाये गये उन्हें तत्काल हटवाया गया और अन्य को 02 दिन का समय देते हुए हटवाने हेतु निर्देशित किया गया। अन्यथा की स्थिति में नगर पालिका द्वारा हटवाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

IMG-20220514-WA0065.jpgआवास विकास कालोनी व सरकुलर रोड पर नाली/नाले पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 14000 रु जुर्माना भी वसूल किया गया। बसंतलाल ग्रुप, बांके बिहारी इंटरप्राइजेज, दुर्गा आयरन स्टोर, हरिराम सीमेंट डिवीजन आदि अतिक्रमणकारियों द्वारा लम्बे समय से सड़क तक अपना कारोबार फैलाकर अवैध अतिक्रमण किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिये गये कि यदि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न हटाया जाए तो प्रतिदिन जुर्माना वसूल किया जायेगा।