बाल श्रमिकों का 10 मई तक अभियान चलाकर किया जायेगा चिन्हांकन - डीएम

in #hardoi2 years ago

IMG-20220503-WA0004.jpgहरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि जनपद में बाल श्रमिकों को कार्य से हटाने हेतु जनपद में सार्वजनिक स्थानों जैसे मन्दिर, मस्जिद, रेलवे एवं बस स्टेशन, ढाबे, दुकानों एवं कारखानों में बाल श्रम तथा भिक्षावृत्त कर रहे बच्चों का चिन्हाकंन 02 मई से 10 मई 2022 तक अभियान चलाकर किया जायेगा तथा चिन्हांकन के लिए तहसीलवार अधिकारियों को नामित किया गया है।

उन्होने बताया कि 02 व 06 मई को एसडीएम सण्डीला, बीडीओ सण्डीला, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी व श्रम प्रवर्तन सेक्टर 1 व 4 द्वारा बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा। इस तरह 04 व 05 मई को एसडीएम सदर, बीडीओ सुरसा, नायब तहसीलदार सदर, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा श्रम परिवर्तन अधिकारी सेक्टर 1 व 2 द्वारा, 07 मई को बिलग्राम, माधौगंज एवं मल्लावां में एसडीएम बिलग्राम, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी व श्रम परिवर्तन अधिकारी बिलग्राम सेक्टर 1 व 4 द्वारा, 09 मई को तहसील सवायजपुर में एसडीएम सवायजपुर, बीडीओ हरपालपुर, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं श्रम परिवर्तन अधिकारी सवायजपुर सेक्टर 1 व 2 तथा 10 मई 2022 तहसील शाहाबाद में एसडीएम शाहाबाद, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाहाबाद सेक्टर 2 व 4 द्वारा बाल श्रम करने वाले बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुुसार तहसील स्तर से पुलिस बल प्राप्त कर बाल श्रमिकों का चिन्हांकन कराये और की गयी कार्यवाही से अवगत करायें।