लंपी की रोकथाम के लिए लेकर नोडल अधिकारियों ने किया निरीक्षण

in #santkabirnagarlast year

संतकबीरनगर। शासन और डीएम महेंद्र सिंह तंवर के लंपी स्किन बीमारी के सर्वेक्षण एवं रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश पर शासन से नामित नोडल अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता और डॉ. पीसी रावत ने विकास खंड बघौली और विकासखंड साथा के ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण किया।
साथ ही लंपी स्किन बीमारी से प्रभावित पशुओं के स्वामियों से मुलाकात की।
उन्होंने ग्रामीणों को लंपी स्किन बीमारी, उससे बचाव के बारे में जानकारी दी। बताया कि जिले में कोई भी नया लंपी स्किन बीमारी का केस दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडो में कुल 2700 डोज टीकाकरण किया गया तथा जनपद में पर्याप्त मात्रा में गोट पाक्स वैक्सीन उपलब्ध है। दोनों नोडल अधिकारी 18 सितंबर तक यहां रहकर शासन के निर्देश में लंपी बीमारी की समीक्षा करेंगे और समस्त टीमों से समन्वय स्थापित करते हुए लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.देवेंद्र सिंह यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी हरैया द्वितीय डॉ. रामकुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी रामनारायण आदि उपस्थित रहे।

Screenshot_2023-09-11-08-58-22-682-edit_com.eterno.jpg