बौधरा बाबा स्थान के बहुरेंगे दिन, खाली पड़ी जमीनों के विकास के लिए बनी रूपरेखा

in #santkabirnagar8 months ago

संतकबीरनगर, मेंहदावल तहसील स्थित कछार क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे बौधरा बाबा की स्थली के दिन अब बहुरने वाले हैं। यहां की खाली पड़ी जमीनों पर जल्द ही विकास के पंख लगने वाले है। इसके लिए शनिवार को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी बघौली और मेंहदावल के साथ बैठक कर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार किया। शासन से फ़ाइल की शीघ्र स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही।

शनिवार को जिले के डीएम महेंद्र सिंह तंवर और एसपी सत्यजीत गुप्ता मेंहदावल शहर के अंतिम छोर पर बसे बौधरा बाबा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पड़ी खाली जमीनों पर विभिन्न परियोजनाओं से कार्य कराकर इस पौराणिक स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकास कराने की बात कही। डीएम ने कहा कि बखिरा झील से सीधे बौधरा बाबा स्थल को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही यहां पार्क, होटल, नौकायन और चिंड़ियाघर बनेगा। बखिरा झील से बौधरा बाबा स्थल को जोड़ने के लिए कार्य योजना व पर्यटन के दृष्टिकोण से पर्यटकों की सुविधा के लिए हर संभव जरूरी कार्य कराए जाएंगे। इसकी रूप रेखा तय करा ली गई है। विकास योजनाओं के प्रस्ताव की फाइलें शासन में स्वीकृति के लिए भेजी जाएंगी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जैसे ही बजट अवमुक्त होगा सभी निर्माण कार्य शुरू करा दिये जाएंगे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मेहदावल सुरेश मौर्य व खंड विकास अधिकारी बघौली श्वेता वर्मा समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Screenshot_2024_0114_090704.jpg

Sort:  

Nice