कैसी होनी चाहिए भारत की सलामी जोड़ी।?

in #sports2 years ago

Screenshot_2023-02-06-17-49-28-47_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में दो दिन का वक्त बाकी रह गया है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन से लेकर बैटिंग ऑर्डर तक कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटर्स इस पर अपनी-अपनी राय और सुझाव भी रख रहे हैं. इसी क्रम में हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की सलामी जोड़ी के लिए अहम सुझाव दिया है. हरभजन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग आना चाहिए.
यू-ट्यूब पर अपने विचार साझा करते हुए हरभजन ने कहा है, 'ओपनिंग साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है. किसी भी सीरीज में सलामी जोड़ी ही लय सेट करती है. मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की ओपनिंग रोहित और शुभमन को करनी चाहिए. गिल इस वक्त लाजवाब फॉर्म में हैं. हालांकि केएल राहुल भी एक टॉप प्लेयर हैं लेकिन उनका हालिया रिकॉर्ड इस वक्त उनके पक्ष में नहीं है. वहीं, गिल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. पिछले महीने उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.'

'वह भारत के लिए खूब रन बना सकते हैं'

हरभजन ने यह भी कहा कि शुभमन को न केवल एक मैच के लिए बल्कि पूरी सीरीज में रोहित के साथ ओपनिंग आना चाहिए. हरभजन कहते हैं, 'इतने सारे रन बनाने के बाद मुझे लगता है कि वह (शुभमन गिल) भारत की प्लेइंग-11 में जगह पाने के योग्य हैं. न केवल एक टेस्ट के लिए बल्कि टीम इंडिया को उन्हें पूरी सीरीज में बनाए रखना है. जिस लय और आत्मविश्वास में वह नजर आ रहे हैं तो वह भारत के लिए खूब सारे रन बना सकते हैं.'

जबरदस्त लय में हैं शुभमन

शुभमन गिल इस वक्त लाजवाब फॉर्म में हैं, वहीं केएल राहुल अपनी लय खोजने की कोशिश कर रहे हैं. शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों खूब जमकर चल रहा है. वनडे क्रिकेट में तो उनका बल्लेबाजी औसत चौंकाने वाला रहा ही है, साथ ही टी20 क्रिकेट में भी इस बल्लेबाज ने हाल ही में शतक जड़ा है. पिछले साल खेले गए टेस्ट मैचों में भी वह केएल राहुल के मुकाबले बेहतर रहे हैं. ऐसे में सलामी जोड़ी के मामले में वह केएल राहुल को पछाड़ते नजर आ रहे हैं.
शुभमन गिल की हालिया 12 अंतरराष्ट्रीय पारियों (टी20, वनडे, टेस्ट) की बात करें तो वह यहां 76.90 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 769 रन बना चुके हैं, इनमें एक दोहरा शतक और 4 शतक शामिल हैं. उधर, केएल राहुल थोड़े बेरंग नजर आ रहे हैं. वह पिछली 12 पारियों में महज 28.90 की औसत से 318 रन बना सके हैं. वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं.