विधायक ने स्पोर्ट्स स्टेडियम को दी करोड़ो की सौगात

in #sant2 years ago

mla.jpg
संतकबीरनगर । जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम खलीलाबाद का शुक्रवार को विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं को देखा। खेल के विकास के लिए स्टेडियम में आवश्यक सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही विधायक ने राज्य सरकार की ओर से भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

विधायक ने बास्केट बॉल सिंथेटिक कोर्ट, वॉलीबाल कोर्ट, हैंडबाल कोर्ट, निर्मित परवेलियन की मरम्मत, बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था तथा सेड सहित नया परवेलियन की स्थापना कराये जाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के चारो तरफ नालियों रेस वाटर हारवेटिंग, निर्मित भवनों की मरम्मत एवं रंगाई-पोताई कराने के साथ ही अन्य सुविधाओं से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियलम लैश होगा। विधायक सदर श्री तिवारी ने कहा कि स्टेडियम में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन सभी का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने निरीक्षण किया। विधायक ने स्टेडियम में आवश्यक निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ अरातकतत्वों के द्वारा स्टेडियम के हैंडपम्प आदि को क्षति पहुंचायी जा चुकी है। स्टेडियम के चारों तरफ से जाली से वैरिकेटिंग होने से खेल मैदान सुरक्षित होगा और खिलाड़ी सफलतापूर्वक अभ्यास भी करेंगे। इस मौके पर स्टेडियम के अधिकारी/कर्मचारी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।