नूपुर को फटकार लगाने वाले जस्टिस पारदीवाला बोले:जजों पर पर्सनल अटैक खतरनाक

in #court2 years ago

सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर और अमरावती में हुई हत्याओं के लिए बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद जजों के फैसले को लेकर लगातार पर्सनल अटैक हो रहे हैं। नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करने वाली बेंच का हिस्सा रहे एक जज ने इन हमलों पर आपत्ति जताई है। न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला ने एक कार्यक्रम में कहा कि न्यायाधीशों पर उनके फैसलों के लिए व्यक्तिगत हमले करना खतरनाक है। जज फैसला देते समय सिर्फ कानून को ध्यान में रखता है। न कि वो इस पर ध्यान देगा कि मीडिया उसके फैसले पर क्या सोचता है। सोशल मीडिया पर लोग जज के फैसले पर विचार करने के बजाय उस पर अपनी राय देते हैं। यह न्यायिक संस्थान को नुकसान पहुंचा रहा है और इसकी गरिमा को कम कर रहा है। संविधान के तहत कानून के शासन को बनाए रखने के लिए पूरे देश में डिजिटल और सोशल मीडिया को व्‍यवस्थित करने की आवश्यकता है।C1A48995-2967-49FA-8CEA-C1DDC10B1FB6.jpeg