'मेरा 4 दिनों का डेटा वापस दो':भोजपुर के यूजर ने उपभोक्ता कोर्ट में किया केस

in #internet2 years ago

भोजपुर के एक मोबाइल यूजर ने उपभोक्ता कोर्ट में टेलीकॉम कंपनी के ऊपर केस दर्ज करा दिया है। यूजर अपने नुकसान की भरपाई की मांग मोबाइल कंपनी से कर रहा है। दरअसल 'अग्निपथ' योजना के विरोध के दौरान अफवाह फैलने से रोकने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के इरादे से प्रशासन ने 72 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। बंदी के दौरान यूजर को मिले प्रतिदिन के इंटरनेट पैक का नुकसान हो रहा था। जानकारी के मुताबिक, चरपोखरी के रहने वाले शंकर प्रकाश नाम के युवक ने चार दिनों का अपना बचा हुआ डाटा एकमुश्त टेलीकॉम कंपनी से पाने के लिए मंगलवार को स्थानीय उपभोक्ता न्यायालय में केस दर्ज कराया है। न्यायालय ने उसके मामले को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।
55CC46D7-5D63-45BB-B97C-392AE4A5FDA5.jpeg