*ग्राम गिरी में,एक शाम बाया सा माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन ।*

in #deolikallan2 years ago

ग्राम गिरी में,एक शाम बाया सा माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन ।Screenshot_20220707_203507.jpg

रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी,बर के मिडिया प्रभारी दिलीप चौहान का हुआ स्वागत ।

देवली कलां । ग्राम पंचायत गिरी के बेरा जाटोलिया पर एक शाम बाया सा माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन के मुख्य अतिथि फतेह गिरी महाराज बालाजी आश्रम रामगढ़, विशिष्ट अतिथि रेगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी बर के मिडिया प्रभारी दिलीप चौहान देवलीकलां के सानिध्य में आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कार्यकर्ता राकेश फुलवारी एवं श्रवणलाल फुलवारी ने बताया कि ग्राम गिरी के बेरा जाटोलिया पर खजुर वाले बायां सा माता मंदिर पर गुरुवार शाम को एक शाम बाया सा माता के नाम विशाल भजन संध्या कार्यक्रम के क्षेत्र के मशहूर गायक ललित माली एंड पार्टी ने एक से एक बढ़चढ़ भजन कीर्तन किया । जिसमें शुभारंभ गणेश वंदना से किया । गुरु वंदना के बाद एक पधारो म्हारे गांव बाया सा माता जी...! भेरू जी नाना नाना बाजे घुघरा...मतवाले भेरूजी ...! पर नृत्य कलाकार नन्द किशोर मसुदा ब्यावर ने नृत्य किया ।
बिराटिया रा बाबा रामदेव जी पधारे मारे गांव..! सही एक से एक बढ़चढ़ कर भजन कीर्तन रात भर चलता रहा । भजन संध्या कार्यक्रम में अतिथियों को माला पहनाकर कर स्वागत किया गया ।

भजन संध्या में विभिन्न कलाकारों द्वारा जय माता जी, बालाजी, बाबा रामदेव, सहित कई देवी-देवताओं कि झलकियां प्रस्तुति दी गई ।

इस दौरान फतेह गिरी महाराज बालाजी मंदिर आश्रम रामगढ़, रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी के मिडिया प्रभारी दिलीप चौहान देवली कलां, श्रवणलाल फुलवारी, राकेश फुलवारी, पृथ्वीराज,घासीराम,बुधराज,जीवराज जयपुर,किशनलाल तुनगरिया, महेंद्र चोरोटिया, ओमप्रकाश चोरोटिया, तुलसी देवी, कमला देवी, अर्जुनलाल फुलवारी, कानाराम, चम्पालाल ,विरमदेव , मिठालाल सिंगाड़िया, रामनिवास फुलवारी,कमल फुलवारी, ज्ञानी सोडपुरा,निर्मल फुलवारी, कालुराम चोरोटिया, देवेंद्र सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।