गुरु पूर्णिमा का महोत्सव मनाया

देसूरी पाली।IMG-20220713-WA0031.jpg मुनि अनंत पुण्य महाराज की निश्रा में खुडाला जैन न्याती नोहरा में गुरु पूर्णिमा का महोत्सव पारंपरिक रूप से मनाया गया इस अवसर पर मुनि ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ' जिंदगी तब होती है शुरु जब आते हैं जीवन में गुरु गुरु बिना ज्ञान नहीं गुरु बिन घोर अंधेरा' गुरु वह जो अंधेरे में उजाले की ओर ले जाए बसंत और संत बसंत जब धरती पर आती है तो धरती की तस्वीर बदल जाती हैं और संत जब जीवन में आते हैं तो जीवन की तकदीर बदल जाती है जैसे फैमिली डॉक्टर जरूरी है वैसे जीवन में फैमिली गुरु भी होना जरूरी है डॉक्टर सिरप तन को ठीक करता है जबकि गुरु तन मन और जीवन ठीक करता है इसलिए गुरु की महिमा अपरंपार है इस गुरु पूर्णिमा दिवस कार्यक्रम में अजैन भाई बहनों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया इस अवसर पर जयंतीभाई खाटैड़,साकल चंद खाटेड,अमित शाह मेहता फालना,दिनेश पुनमिया,प्रदीप मेहता, सुरेश जैन,प्रकाश जैन,विष्णु भाई, हिम्मत भाई,नरेश भाई,राहुल,रुपाराम रानी कपूरा राम प्रकाश भाई बेडा से रमेश भाई, सतीश भाई तखतगढ़ से भंवर भाई, रामलाल,गणेश भाई,शंकर भाई, नगजी,मदन भाई,बाबू भाई आदि श्रावक गणों ने उपस्थित होकर गुरु वाणी सुनकर गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया

Sort:  

👍

Good

Nice