प्री मानसून से जैसलमेर का मीसम हुआ गुलजार

देसूरी पाली। प्री मानसून की हल्की बारिश से भीगी सड़कें और मौसम हुआ सुहावना।
सीमावर्ती जिले जैसलमेर में प्री मानसून ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मंगलवार को सुबह हुई खुशनुमा रिमझिम बारिश से सड़कें और धोरे तर हो गए वहीं भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। इसके साथ ही बुवाई कर रहे किसानों के चेहरे पर मुस्कान झलकी है। शहर सहित आसपास इलाकों में बारिश के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी है। रेगिस्तानी इलाके में हुई बारिश से लोगों को राहत महसूस हुई। प्री-मानसून की बारिश से किसानों में उम्मीद की किरण जग गई है। प्री-मानसून की बारिश के बाद किसानों ने अपने खेतों की ओर रुख करते हुए बुवाई के लिए अपने खेत तैयार करने शुरू कर दिए है। इसके बाद मानसून की एंट्री होने के साथ ही किसानों द्वारा खरीफ की फसलों की बुवाई भी कर दी जाएगी। मौसम विभाग द्वारा इस बार अच्छी बरसात होने की संभावना जताई जा रही है।

जैसलमेर कृषि विभाग की मौसम इकाई के वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि जिले में प्री मानसून की बारिश की जो संभावना पूर्व में व्यक्त की गई थी उसको लेकर बारिश हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि कल से मौसम फिर से साफ सुथरा हो जाएगा। आपको बता दें कि जैसलमेर में आमतौर पर 8 से 10 जुलाई तक मानसून का प्रवेश हो जाता है। हर बार की तरह इस बार भी मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जैसलमेर में जुलाई के पहले सप्ताह से बरसात होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं प्री मानसून ने भी जैसलमेर कि सड़कों को भिगो कर लोगों का दिल खुश कर दिया है।