फालना जीएसएस 132 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता आगमेंटेंशन

देसूरी।फालना जोधपुर डिस्कॉम फालना अधिशासी अभियंता निमेन्द्र राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 132 केवी जीएसएस फालना की ट्रांसफार्मर क्षमता की ऑग्मेंटेशन की स्वीकृति हो गई है। जीएसएस स्थापना से क्षमता 17.5/17.5 एमवीए थी जो अब 27.5/32.5 एमवीए स्वीकृत कर दी गई है, जिसमे 78.55 लाख की लागत आयेगी। लगातार बढ़ रहे विद्युतIMG-20220616-WA0023.jpg कनेक्शन से बढ़े भार को देखते हुए क्षमता बढ़ाने हेतु डिस्कॉम द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, मीटर इंस्पेक्टर सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि तत्कालीन सहायक अभियंता, 132 हरपाल सिंह चाहर जो वर्तमान में पदोन्नत होकर अधिशाषी अभियंता सिरोही है और तत्कालीन सहायक अभियंता निमेन्द्र राज सिंह जो पदोन्नत हो कर अभी अधिशाषी अभियंता *फालना है की भविष्यव्यपी सोच से क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलेगा। ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ने की स्वीकृति पर डिस्कॉम सहायक अभियंता फालना नरेंद्र कुमार शर्मा, क्षेत्र के नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों और किसानों में हर्ष की लहर है।

Sort:  

🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Good coverage

थैंक्स

Nice

Nice