डीएम ने राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत कलेक्ट्रेट में की सुनवाई

in #national2 years ago

IMG-20221112-WA0087.jpg

  • स्टाम्प ड्यूटी के वादों में 6,40,921 रुपये का स्टांप शुल्क व निबंधन शुल्क ब्याज के साथ जमा

देवरिया। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वादों की सुनवाई हुई, जिसमें स्टाम्प ड्यूटी के वादों में 6,40,921 रुपये का स्टांप शुल्क व निबंधन शुल्क ब्याज के साथ जमाकराया गया। जिलाधिकारी ने स्टांप के एक प्रकरण में 6,40,921 रुपये अधिरोपित करने का आदेश दिया और प्रतिवादी के ऊपर 500 रुपये का जुर्माना कर प्रकरण का निस्तारण किया।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार बनाम सुरजावती देवी मामले में प्रतिवादी को शुल्क के रूप में 4,18,550 रुपये, कमी निबंधन शुल्क के रूप में 83,750 रुपये, ब्याज के रूप में 1,38,121 तथा जुर्माने के रूप में 500 रुपये का अर्थदंड अर्थात कुल 640921 रुपये अधिरोपित कर मामले का निस्तारण किया। स्टांप ड्यूटी से संबंधित उक्त प्रकरण 14 जुलाई 2021 से जिलाधिकारी देवरिया के न्यायालय में प्रक्रियाधीन था। प्रतिवादी ने अधिक जुर्माने से बचने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में कम स्टांप शुल्क व निबंधन शुल्क जमा करने पर सहमति व्यक्त की और मामले का निस्तारण करने के लिए आवेदन किया।
मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न राजस्व न्यायालयों में सुनवाई की गई। इस दौरान कुल 24,515 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और 650921 रुपये का सेटेलमेंट किया गया । 14811 प्रकरण राजस्व से संबंधित थे। क्रिमिनल कंपाउंडेबल मामलों की संख्या 1117 थी, जिसमें10,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जलकर से जुड़े 4,929 वादों का निस्तारण किया गया। निस्तारित 3,654 प्रकरण अन्य मामलों से संबंधित रहे।