दिल्ली के एलजी ने IAS उदित प्रकाश पर कार्रवाई की सिफारिश की, 50 लाख की घूस लेने का आरोप : सूत्र

in #ddnews2 years ago

नई दिल्‍ली : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने IAS उदित प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उप राज्यपाल कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, उदित प्रकाश ने पद पर रहते हुए एक अधिकारी से 50 लाख की रिश्वत ली और 'अनुचित फायदा' पहुंचाया. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से उदित प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है.
एलजी कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि CBI ने एक मामले की जांच में पुष्ट किया है कि उदित प्रकाश ने दिल्‍ली एग्रीकल्‍चरल मार्केटिंग बोर्ड (DAMB) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पी एस मीना से 50 लाख रुपए की रिश्वत लेकर उन्हें फायदा पहुंचाया. उदित प्रकाश बोर्ड के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. उदय प्रकाश ने आय से अधिक संपत्ति के 2 मामलों में पीेएस मीना को फायदा पहुंचाया. Screenshot_2022-08-17-18-03-23-08_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg