विरोध प्रदर्शन- GVO का विरोध प्रदर्शन, विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

in #wortheum2 years ago

खींवसर उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर के बाहर ग्राम विकास अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। ब्लॉक अध्यक्ष भंवरा राम गोदारा के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक क्षेत्र के समस्त ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पंचायत समिति कार्यालय परिसर के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। धरने में ब्लाक क्षेत्र के समस्त ग्राम विकास अधिकारी शामिल रहे।
ग्राम विकास अधिकारी हरभजन सिंह ने बताया कि पंचायती राज मंत्री के द्वारा जो समझौता हुआ है उनको लागू करने की मांग की।
वादा खिलाफी आक्रोश आन्दोलन अब और तेज होगा। ग्राम विकास अधिकारियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक समस्त कार्यो का बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस बहिष्कार के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे जन्म मृत्यु पंजीयन, जन आधार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृत आवासो की किश्ते, पेंशन सहित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अर्जुन राम बेनीवाल ने बताया कि 25 अगस्त गुरुवार को खींवसर पंचायत समिति कार्यालय के द्वार पर बैठकर धरना दिया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम
अधिकारी प्रदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायती राज मंत्री द्वारा समझौता हुआ है उन्हें लागू करने की मांग की।
बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों की जायज मांगों पर किए गए लिखित समझौते लागू करवाने, वेतन विसंगति दूर करने, सहायक विकास अधिकारी के नवीन पद सृजित करने, सहायक विकास अधिकारी के पद पर लंबित पदोन्नतियां करने, अतिरिक्त प्रभार भत्तों में की गई कटौती के आदेश को प्रत्याहारित करने करने की मांग की। इस दौरान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भंवर गोदारा, मेहराम चौधरी,
अर्जुन राम बेनीवाल, हरभजनसिंह,बींजाराम, मुन्ना राम,हणुवंतसिंह, जस्साराम गौड़, लक्ष्मण राम सहित ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।IMG-20220825-WA0168.jpg