बॉर्डर पर तैनात फौजियों ने शुरू की गांव में गोवंश बचाने की मुहिम

in #lepi2 years ago

पीपाड़ शहर के ग्राम मालावास में लम्पी स्किन डिजीज बीमारी को लेकर गौवंश की बदहालत ग्रामवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया था क्योंकि 100 से अधिक गोमाता की मौत हो गयी । तब ग्राम के युवा रामनिवास सुपुत्र करनाराम जलवानिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम के फौजियों व गाँव से बाहर नोकरी करने वाले युवाओं को ग्राम की गौवंशो की स्तिथि बताई । स्तिथि को देखकर अजीत फौजी ,लक्ष्मण फौजी, भेराराम फौजी,धर्माराम फौजी के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से मुहिम चलाई ।
जिनमें गांव की बीमार गोवंशों के लिए चारा- पानी और मेडिकल की व्यवस्था हो सके । इस मुहिम का असर इतना हुआ कि फौजी भाइयों व ग्रामीणों के सहयोग से मात्र 24 घंटे में एक लाख से अधिक रुपए इकट्ठा हुए ।अब ग्राम के युवाओं ने अपनी भागीदारी दिखाते श्रवण सियाग द्वारा बुलडोज़र बाबा ग्रुप बना कर एकत्रित हुए रुपयों का उपयोग बीमार गायों की सेवा में किया जा रहा है। गोशाला समिति के अध्यक्ष रामनिवास( भूतपूर्व फौजी )और समिति के सदस्यों द्वारा भाइयों का आभार व्यक्त किया गया।साथ ही राजू राम देवासी ओर उनकी टीम द्वारा मरने वाली गोमाता से फ़ेलने वाली बीमारी के रोकथाम के लिए गायो को जेसीबी द्वारा दफ़नाने का ज़िमा उठाया !

1IMG-20220810-WA0046.jpg