लंबी स्किन बीमारी से पीड़ित गोवंश की गौ भक्त कर रहे हैं सेवा

in #wortheum2 years ago

आयुर्वेदिक सोगरा बनाकर खिला रहे हैं गायों को*

बावड़ी: लंबी स्किन बीमारी से पीड़ित गोवंश इन दिनों अपने जीवन की जद्दोजहद में जीवन और मृत्यु के साथ संघर्ष करती हुई आखिरकार जीवन की लड़ाई हार जाती है मारवाड़ में इन दिनों लंबी रोग ने गायों की दुर्दशा बना के रखी है उपखंड क्षेत्र के बावड़ी,बिराई,मेंलाणा में गौ भक्त अतुलनीय सेवा कर रहे हैं जंगल में ढाणी -ढाणी, खेत -खेत, गली- गली तड़पते गोवंश को आयुर्वेदिक सोगरा बनाकर गायों को आहार के रूप में खिलाया जा रहा है जिससे उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास होता है और वह जल्द स्वस्थ हो जाती है गौ सेवा मंडली के रामनिवास देवासी ने बताया पूरे गांव के जन सहयोग से कई लोग मिलकर हल्दी, काली जीरी, नमक, गुड आदि आयुर्वेदिक दवाइयां एवं जड़ी बूटियां मिलाकर पूर्ण सुपाच्य बाजरे का सोगरा बनाकर गायों को खिलाया जा रहा है देवासी ने बताया सोगरा खिलाने से बीमार गायों में तेजी से सुधार हो रहा है इस मौके पर कई गो भक्त नियमित अपनी सेवाएं दे रहे हैं मांगीलाल प्रजापत, मदन सिंह, प्रकाश गर्ग, बुधाराम देवड़ा, रामप्रकाश टाक, पप्पू सेन, सुनील गर्ग सहित कई ग्रामीण जन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं

    ![IMG-20220823-WA0088.jpg](https://images.wortheum.news/DQmf28BNVDe2vKsMoRp1PTpgUrzWN6JRY6dyXY3QVrJjUbb/IMG-20220823-WA0088.jpg)