जैतारण पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष बनी मंजू मेघवाल , सभी सरपंचों ने सहमति दी

in #sarpnch2 years ago

जैतारण पंचायत समिति के सरपंच संघ के अध्यक्ष और कार्यकारिणी के चुनाव हेतु सभी सरपंच गण ग्राम बख्तावरपुरा कुडकी मे एकत्रित हुए! तथा निवर्तमान सरपंच संघ के अध्यक्ष के 2 वर्ष कार्यकाल संपन्न होने के बाद नए चुनाव कराने का प्रस्ताव लिया गया! ग्राम पंचायत आसरलाई की सरपंच श्रीमती सरला मेवाड़ा तथा सरपंच श्रीमती कमला गुर्जर ने प्रस्ताव रखा कि इस बार सरपंच संघ अध्यक्ष महिला को बनाए जावे जिस पर बलूंदा सरपंच दिलीप सिंह पूनिया , घोडावड सरपंच श्रीमती, फालका सरपंच बालू राम इनानिया सेवरिया सरपंच कानाराम गुर्जर आदि उपस्थित सभी सरपंच गणों ने सहमति दी ! तथा श्रीमती सरला मेवाड़ा ने प्रस्ताव रखा कि श्रीमती मंजू मेघवाल सरपंच ग्रामतथा पचायंत समिति जैतारण के सरपंच सघं अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से श्रीमती मंजू मेघवाल को सरपंच संघ जैतारण का अध्यक्ष चुना गया! तथा इन्हें साथ ही इन्हे 7 दिवस मे सरपंच संघ की कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार दिया गया! पंचायत सांगावास को सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया जाएगा जिस पर उपस्थित रहें इस मौके पर चावण्डिया सरपंच कमला देवी, आगेवा सरपंच राकेश सरगरा, फालका सरपंच बालूराम,, फुलमाल सरपंच लीला देवी, बलूंदा सरपंच दिलीप सिंह पूनिया, आसरलाई सरपंच सरला देवी, बांजाकुड़ी सरपंच दशरथ कुड़की सरपंच कमला देवी, सेवरिया सरपंच कानाराम, निंबाज सरपंच दिव्या कुमारी, घोड़ावड़ सरपंच छगनी देवी,आनंदपुर कालू सरपंच सुप्यारी देवी,बगतपुरा मंडी सीता देवी, निम्बोल सरपंच अशोक सोलंकी, डीगरना सरपंच सुरजी देवी ,देवरिया सरपंच संगीता चौहान कावलिया सरपंच भंवरलाल, खराड़ी सरपंच श्रीमति रत्नकांवर, केकिंद्रा सरपंच पुखराज, इत्यादि मौजूद रहे सभी सरपंचों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया !IMG-20220810-WA0092.jpg