खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को प्रकाशित करने की मांग*

in #wortheum2 years ago

फलोदी।अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुक्त महासंघ (एकीकरत) के प्रदेश व्यापी आह्वान पर महासंघ की जिला शाखा जोधपुर द्वारा जिला अध्यक्ष प्रभु सिंह चौहान के नेतृव में 21 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एम एल नेहरा जोधपुर के माध्यम से भेजा गया।महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सोनी फलौदी ने बताया कि मांग पत्र में मुख्यतः,डी सी सावंत कमेटी,खेमराज कमेटी की रिपोर्ट प्रकाशित करने,ग्रेड पे 2400 एवम् 2800 के लिए बनाए गये पे लेवल को समाप्त कर केंद्र के अनुरूप पे लेवल बनाने,कांग्रेस के 2018 चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार सविदा निविदा कर्मचारियों को नियमित करने, चयनित वेतनमान 9,18,27,के स्थान और 8,16,24,32 करने,अराजपत्रित कर्मचारियों के लिये गोपनीय प्रतिवेदन प्रणाली को समाप्त करने,सहित 21 सूत्रीय मांग प्रस्तुत की गई।
महासंघ के जिलाअध्यक्ष प्रभु सिंह चौहान,जिला महामंत्री मांगी लाल राठौड़,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,अशोक सोनी फलौदी,सहित करण सिंह,लक्ष्मण,भानु प्रकाश,मोइन खान इत्यदि महासंघ (एकीकरत) के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दी।IMG-20220825-WA0129.jpg