पशूओं के लिए पीने की पानी की व्यवस्था करने के लिए भामाशाह आगे आये

in #pali2 years ago

पाली

बगड़ी नगर । निकटवर्ती पाचुंडा कला गांव में प्रचंड गर्मी में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए कई भामाशाह आगे आये है। लक्ष्मण माली ने बताया कि उनके गांव के तालाब, नाड़ी सहित अन्य स्थानों पर जानवर ,पशु ,पक्षियों की पीने की पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी । लेकिन अब कई भामाशाह आगे आये है,जो गांव के नाड़े ओर तालाब में टंकी से पानी डाला जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि गर्मी के मौसम में समाजसेवी अशोक कुमार पुत्र पुनाराम सेन की तरफ से 1 महीने में 15 टंकी पानी गांव के आसपास में डालने का निर्णय लिया है ,वही योगेंद्र कुमार माली ,छगनलाल गुर्जर, राकेश कुमार, सहित सभी भामाशाह का आभार व्यक्त किया है।IMG-20220425-WA0080.jpg