गायों में लंपी डिजीज बीमारी मैं कामधेनु सेना ,1 महीने से कर रहे हैं सराहनीय गौ सेवा

in #cow2 years ago

रायपुर उपखंड क्षेत्र के बूटीवास में कामधेनु सेना, गायों में लंपी डिजीज बीमारी में 1 महीने से लगातार सराहनीय गौ सेवा कर रहे हैं।

बूंटीवास ! राष्ट्रीय गौरक्षा समिति, कामधेनु सेना के पाली नगर कार्यालय प्रमुख त्रिलोक देवासी बूंटीवास, जिला सचिव विनोद कुमावत टीम सहित लंबे समय से बूटीवास ग्राम की गौशाला व बेसहारा में दे रहे सराहनीय गोसेवा, जैसा कि वर्तमान समय में चल रही लम्पि स्क्रीन डिजीज नामक बीमारी को ध्यान में रखते हुए पीड़ित गौमाता को उपचार करना, औषधि युक्त लड्डू बनाकर खिलाना, स्प्रे करना, होम्योपैथिक दवाई देना जैसे अलग-अलग प्रकार से गो सेवा कार्य जारी है इस प्रकार बूंटीवास टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सभी कामधेनु सैनिकों द्वारा इस लम्पि स्क्रीन डिजीज बीमारी में पीड़ित गोवंश का उपचार करना एवं देसी औषधिय युक्त लड्डू खिलाया जाना एवं स्प्रे करने जैसे अनेकों तरीके अपनाकर गोसेवा कार्य किया जा रहा है। लंबे समय से कामधेनु सेना बूटीवास (पाली) टीम के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रात्रि के समय भी सेवा कार्य जारी है ! त्रिलोक देवासी ने बताया की इसका खर्चा कामधेनु सेना बूंटीवास के नाम से व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया,20220921_123825.jpg जिसमे ग्रामीणों व भामाशाह के सहयोग से चलता हे !
मौके पर मौजूद गोभक्त :- त्रिलोक देवासी (पाली नगर कार्यालय प्रमुख), विनोद कुमावत (जिला सचिव पाली), महेंद्र कुमावत (ग्राम प्रभारी), राजुदास वैष्ण्व, रामेश्वर कुमावत, सोहन कुमावत (उपसरपंच बूंटीवास), चेतन वाल्मीकि, महेंद्र कुमावत (बूंटीवास ग्राम सचिव), मनीष वैष्ण्व, विजयराज वैष्ण्व (सदस्य कामधेनु सेना), राजूदास वैष्ण्व, सहदेव चौधरी, शेरूसिंह रावणा राजपूत, सोनू वैष्ण्व, गजेन्द्र वैष्ण्व सदस्य (कामधेनु सेना), सवाई सिंह रावत (सदस्य कामधेनु सेना) आदि कामधेनु सैनिक व गोभक्त मौजूद थे।