IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए 9 लोगों को दबोचा, 16 लैपटॉप, 2 एलईडी और 9 मोबाइल बरामद

in #crime2 years ago

ipl.jpg
राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित वैशाली नगर थाना पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले कुल 9 लोगों को दबोचा है। जिस समय कार्रवाई की गई उस समय यह लाखों रुपए का सट्टा लगा रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 16 लैपटॉप, दो एलईडी, 9 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

बता दें कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने डीएसटी पश्चिम टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि पुलिस टीम ने वैशाली नगर के एक मकान में छापा मार कर आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाते आरोपियों को दबोचा है।

कार्रवाई को लेकर डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया है कि आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजों पर कार्रवाई के लिए सभी थाना अधिकारियों और डीएसटी पश्चिम टीम को निर्देश दिए गए थे।

इस पर वैशाली नगर में रिहायशी मकान में आईपीएल पर सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त होने पर एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) राम सिंह और एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार के निर्देशन में डीएसटी का गठन किया गया और वैशाली नगर थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वैशाली नगर आईपीएल में सट्टा खिलाने के आरोप में 9 आरोपियों को दबोचा है।