कासगंज- पुलिस ने असला कारतूस व दवा तस्कर को किया गिरफ्तार। भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद।

in #crime2 years ago

कासगंज-IMG-20220517-WA0001.jpg जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अवैध असलहा कारतूस और प्रतिबंधित दवाओं के तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे व निशानदेही पर भारी मात्रा में असलाह कारतूस व प्रतिबंध दवाएं बरामद की गई हैं। फिलहाल पकड़े गए शातिर दवा तस्कर को जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस गिरप्त में खड़ा शिवम नामक युवक असलाह कारतूस व दवा तस्कर है जो अवैध असला कारतूस और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करता है। जिसके पास से भारी मात्रा में असलाह कारतूस और प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई हैं ।हम आप को बतादें कि पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन में जिले के सभी थानों में अपराधियों के विरूद्ध चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में जिले के थाना सहावर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि एक अवैध असलाह, कारतूस व प्रतिबन्धित दवाओं का तस्कर स्कूटी पर कासगंज से पटियाली की तरफ जा रहा है। जिसके पास बैग मे भारी मात्रा मे अवैध असलाह कारतूस व प्रतिबन्धित दवायें हैं । मुखबिर खास द्वारा इस सूचना पर विश्वास करते हुए थाना सहावर पुलिस टीम द्वारा चांडी तिराहे पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग करना प्रारम्भ कर दिया तभी कुछ देर बाद कासगंज की तरफ से एक स्कूटी आती दिखाई दी, रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर स्कूटी वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस टीम ने पीछा करके शिवम वर्मा नि0 सत्तार बैण्ड वाली गली थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर लिया और तस्कर के कब्जे से 1 अवैध तमन्चा 315 बोर, 71 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 30 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 बैग के अंदर रखे 400 ml प्रतिबन्धित इंजेक्शन, व 2330 गोलियां प्रतिबन्धित मौके से बरामद करने मे सफलता प्राप्त की की गई। वही जब तस्कर से कडाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि थाना कोतवाली कासगंज स्थित उसके घर पर 5 बोरों में बिना लाइसेंसी दवायें रखी हुई हैं, इस पर सहावर पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशांदेही पर उसके घर से 5 बोरों में बंधी बिना लाइसेंसी दवायें भी बरामद की गई हैं । फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दवा तस्कर को जेल भेज दिया है और इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।