कासगंज-लापता बालक का निर्माणाधीन गटर में पड़ा मिला शव , परिवार में मचा कोहराम।

in #kasganj2 years ago

IMG-20220507-WA0018.jpg
कासगंज। शहर के सोरों गेट इलाके में बीती देर रात से गायब चार वर्षीय बालक का शव पड़ोस के निर्माणाधीन गटर में पड़ा मिला है। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। गांव ढोलना से मां के साथ ननिहाल में मामा के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था।
ढोलना के निवासी अनिल कुमार का पुत्र चार वर्षीय सुशांत बीती 13 मई को अपनी मां वंदना के साथ ननिहाल कासगंज स्थित रामबली सिटी कॉलोनी मे अपने मामा के विवाह में सम्मिलित होने आया था। बुधवार की देर रात वह घर से गायब हो गया परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। गुरुवार को सुबह करीब चार बजे पड़ोस मे निर्माणाधीन गटर में उसका शव पड़े होने की जानकारी परिजनों को मिली। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर गटर से शव निकाला। घर में कोहराम मच गया। ढोलना से भी परिजन आ गए। बालक के शव को गांव लेकर चले गए हैं। मामले में कोई भी विधिक कार्रवाई नहीं हुई है।