कासगंज-टप्पेबाजो ने एलआईसी एजेंट का 68 हजार से भरा बैग उड़ाया

in #crime2 years ago

कासगंज-कोतवाली सदर क्षेत्रIMG-20220507-WA0018.jpg के मोहल्ला मोहन इलाके में इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत की दुकान से टप्पेवाजो ने एलआईसी एजेंट का 68 हजार से भरा बैग उड़ा दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने काफी तलाश किया टप्पेवाज नहीं मिले। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कस्बा सहावर के मोहल्ला कटरा निवासी एलआईसी एजेंट मोहम्मद नौशाद कासगंज लक्ष्मी गंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक से एलआईसी की किस्त जमा करने के लिए 68 हजार रुपए निकाल कर लाया था। पैसा उसके बैग में रखा था। वह मोहल्ला मोहन स्थित पप्पू की दुकान पर अपनी मिक्सी ठीक कराने पहुंचा। बैग उसने एक साइड रख दिया। इतने मे हीं दो अनजान लोग आए। उन्होंने दुकानदार को बातों में लगाया उन्हीं का तीसरा साथी बैग लेकर चंपत हो गया। जब सभी लोग चले गए तब एलआईसी एजेंट ने अपना बैग गायब पाया उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस भी मौके पर पहुंची। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई। पता नहीं चल सका है। जबकि इंस्पेक्टर शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।