कासगंज-सड़क सुरक्षा जागरूकता को शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण।

in #kasganj2 years ago

कासगंज। जनपद में 19 मई से 31 मई तक संचालित सड़क सुरक्षा जागरूकता विशेष अभियान के तहत रविवार को उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। राजकीय महाविद्यालय द्वारा आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के एआरटीओ राजेश राजपूत रहे। उन्होंने रोड हिप्नोसिस पर प्रकाश डाला, जो लगातार ढाई-तीन घंटे ड्राइविंग से उत्पन्न होता है। उन्होंने बताया कि रोड हिप्नोसिस की अवस्था में ड्राइवर को न तो सामने के वाहनों का आभास होता है और न ही अपनी स्पीड का। नतीजतन सीधी टक्कर वाली दुर्घटना हो जाती है। बताया कि रोड हिप्नोसिस के दुष्परिणाम से बचने के लिए हर ढाई तीन घंटे ड्राइविंग के पश्चात ड्राइवर को अल्प अवधि का विश्राम दिलाना तथा चाय काफी आदि का सेवन कर मन को शांत करना आवश्यक होता है। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी प्रो. मोहम्मद अफ़रोज़ आलम ने जनपद के महाविद्यालयों के प्राचार्यों व प्राध्यापकों से अपनी अपनी संस्था में रोड सेफ्टी क्लब के गठन कर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराने को कहा है। ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग का संचालन कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय ने किया।