कासगंज- पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यबाही , सट्टा माफिया असलम की 5 करोड़ की संपत्ति को किया जप्त।

in #police2 years ago

IMG-20220517-WA0096.jpgकासगंज- जिले में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जहां पुलिस ने सट्टा जुआ और मादक पदार्थ माफिया की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जप्त किया गया है जिस पर 20 से अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हम आप को बतादें कि कासगंज जिले में एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश पर पुलिस ने जुआं सट्टा माफिया व मादक पदार्थ तस्कर असलम पुत्र अब्दुल सलाम नि0 मौ0 बड्डू नगर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार इसके विरूद्ध वर्ष 1997 से वर्ष 2022 त।क अवैध जुआं/सट्टा व मादक पदार्थों की तस्करी के एवं गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है ।

वही माफिया द्वारा अपराधों में संलिप्त रहकर अपने तथा अपने परिजनों के नाम पर अवैध रूप से काफी चल एवं अचल सम्पत्ति एकत्रित की गयी थी । जिसमे माफिया द्वारा अपनी पत्नी फरजाना के नाम पर 75.48 वग्र मीटर का एक मकान बड्डू नगर मे एवं एक मकान 68.69 वर्ग मीटर नवाब पीर छल्ला में, 111.6 वर्ग मीटर का मकान मौ0 नवाब स्थित ठण्डी सडक एवं भाई नाजिम व नाजिम की पत्नी नाजमीन के नाम पर 104 वर्ग मीटर का मौ0 नवाब बड्डू नगर मे मकान, और अपने भाई कासिम के नाम 0.0121 हैक्टेयर कृषि भूमि एवं 1 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कार स्वयं के नाम एवं 1 रायल इनफील्ड मोटर साइकिल अपने पुत्र सौहेल अंसारी के नाम क्रय की गई है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 434/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है जिसके अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा अभियुक्त की अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु धारा 14(1) की रिपोर्ट जिलाधिकारी कासगंज को प्रेषित की गयी थी ।

इसी क्रम में डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर एसडीम कासगंज एवं क्षेत्राधिकारी नगर व तहसीलदार कासगंज के साथ सम्बन्धित भूमि/स्थान पर जाकर सर्वप्रथम नियमानुसार मुनादी करायी गयी, तत्पश्चात उक्त सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुर्क करते हुए तहसीलदार कासगंज को कुर्कशुदा भूमि/दुकानों का रिसिवर नियुक्त किया गया है । पुलिस के अनुसार सट्टा माफिया पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।