कासगंज-सरकारी एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी , महिला ने बेटी को दिया जन्म।

in #health2 years ago

कासगंज-जिले की पटियाली क्षेत्र में संचालित सरकारी एंबुलेंस में रविवार की देर शाम एक महिला ने बेटी को जन्म दिया है। प्रसव पीडा अधिक होने पर एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराने के बाद जच्चा-बच्चा को देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
102ambulance.jpg
प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने संयुक्त रूप से बताया कि 108 एम्बुलेंस नम्बर में तहसील पटियाली के गांव कादरगंज पुख्ता की गायत्री देवी पत्नी अरविंद ने रविवार की शाम साढ़ छह बजे एक बेटी को जन्म दिया। ईएमटी मनुप्रताप सिंह, एम्बुलेंस चालक योगेंद्र सिंह व आशा मुन्नी देवी ने बताया कि जब गायत्री देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे फोन आया। कुछ देर में एंबुलेंस घर पहुंच गई। प्रसव पीडा अधिक होने पर ईएमटी मनुप्रताप सिंह, चालक योगेंद्र सिंह व आशा मुन्नी देवी ने सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को उपचार के लिए सीएचसी गंजडुंडवारा में भर्ती कराया। जहां उनकी देखभाल की जा रही है।