कासगंज-केए पीजी कालेज में एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा को किया जागरूक।

in #kasganj2 years ago

यूपी(कासगंज)-सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत केए पीजी कॉलेज के एनएसएस एवं एनसीसी के कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा को जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

IMG-20220526-WA0052.jpg
जागरूकता रैली का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डा. अशोक कुमार रुस्तगी एवं एआरटीओ राजेश राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। रैली के आरंभ पर प्राचार्य ने कहा कि पूरे देश में प्रतिदिन सैकड़ों लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। थोड़ी सी जागरूकता ही सैकड़ों लोगों की जीवन रक्षा कर सकती है। एआरटीओ राजेश राजपूत ने कहा कि परिवहन एवं पुलिस विभाग पूरी सक्रियता के साथ इस जागरूकता को समाज तक पहुंचाना है। शिक्षा के केंद्र ऐसे प्रमुख प्लेटफार्म हैं, जो तेजी से इस जागरूकता को घर-घर तक पहुंचा सकते हैं। हेलमेट सीट बेल्ट और सड़क नियमों का पालन करना जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. राधाकृष्ण दीक्षित एवं राष्ट्रीय छात्र सेना के कमांडर डा. केके सिंह ने भी कैडेट्स को संबोधित किया। रैली महाविद्यालय से शुरु होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए कालेज पहुंचकर संपंन हुई। इस दौरान कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, बिना हेलमेट बाइक न चलाएं, सड़क नियमों का पालन करें, सीट बेल्ट लगाएं, अपने वाहन की गति को धीमा रखें, मोड़ों पर हार्न बजाएं आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान डा. एएम राठी, डा. मिथिलेश वर्मा, डा. एपी गुप्ता, डा. प्रवीण कुमार सिंह जादौन, डा. उमेश यादव, डा. पवन दुबे समेत अन्य मौजूद रहे।IMG-20220526-WA0012.jpg