कासगंज- खेत में खड़ी फसल चराने का विरोध करने पर का मुकदमा दर्ज।

in #crime2 years ago

कासगंज-जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव पंचायत कादर बाड़ी के मजरा ठठेरपुर में खेत में खड़ी मूंगफली की फसल जबरन पशुओं को चराने मना करने पर मारपीट करने पर 4 शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है घटना 22 जून प्रातः 7:00 बजे की है ठठेरपुर निवासी प्रमोद कुमार जाटव पुत्र श्री प्रकाश अपने खेतों की ओर देखभाल करने गया तो देखा कि खेत में खड़ी मूंगफली की फसल में चोरों के मोहल्ला योग मार्ग निवासी शकीर पुत्र अलाउद्दीन साबू पुत्र सूखे उर्फ सादुल्ली वाह अमर गाजी पुत्र साबू निवासी गढ़ मोहल्ला योग मार्ग पीड़ित की खड़ी मूंगफली की फसल में 60 से 70 पशुओं को लेकर खेत में चरा रहे थे जब उसने पशुओं को खेत से बाहर निकालने की कहा तो उपरोक्त लोग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भागने में कामयाब रहे घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।