कासगंज-एएसपी ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की दी जानकारी।

in #kasganj2 years ago

कासगंज। शहर की श्रीमती शारदा जौहरी कन्या डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि एएसपी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को परिवहन नियमों से संबंधित जानकारियां दी। साथ ही अपने घर में सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने के लिए सभी परिजनों को जागरूक करने की अपील की। एनसीसी की छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन नाटक के माध्यम से किया।
IMG-20220531-WA0047.jpg
सड़क सुरक्षा की संगोष्ठी मे एनसीसी की छात्राओं ने नाट्य कला के माध्यम से परिवहन नियम नियम का पालन करने की सभी को महत्वता बताई। कई संक्षिप्त कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। एएसपी एके सिंह ने दुर्घटना के कारणों, बचाव के संबंध में विभाग द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराते सड़क सुरक्षा शपथ दिलवायी। विशिष्ट एआरटीओ राजेश राजपूत ने रोड हिप्नोसिस, गोल्डन आवर गुड समेरिटन जैसी योजनाओं से अवगत से कराते हुए छात्राओं से सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया। केए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक रस्तोगी ने जागरूकता कार्यक्रम की सार्थकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। एनसीसी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक पर प्रबंधक रजनी साहू एवं उनके प्रतिनिधि राजवीर सिंह साहू ने छात्राओं को 21 सौ रुपए देकर पुरस्कृत किया। प्राचार्य डॉ.रानू शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। एनएसएस अधिकारी डॉ. सपना, अमरोहा कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० बीना रस्तोगी, भावना टिबंल, डॉ. रेखा रानी मौजूद रही।