कासगंज-खाद्य विभाग की टीम को बायोडीजल पंप पर मिलीं खमियां, किया सील

in #kasganj2 years ago

IMG-20220524-WA0048.jpgकासगंज-जिले के सहावर क्षेत्र में चांडी रोड पर स्थित भनूपुरा पर संचालित बायोडीजल पंप के औचक निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग की टीम को तमाम खामियां मिलीं। मौके पर मिले पंप स्वामी द्वारा भी सवालों का संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। इस पर एआरओ ने पंप को सील करने की कार्रवाई करते हुए आगामी तीन दिन में पंप के संबंधित दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। दस्तावेजों के अभाव में विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।
क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर बायोडीजल पंप के नाम पर डीजल व अन्य ज्वलनशील पदार्थों की बिक्री करने वाले पंपों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते मंगलवार को उन्होंने चांडी रोड स्थित भनूपुरा कायस्थान पर संचालित मैसर्स लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। पंप पर दीपक पुत्र भगवान दास निवासी गंगेश्वर कालोनी कासगंज मिले। उन्होंने खुद को पंप स्वामी बताया। इस पर टीम ने उनसे पंप संचालन संबंधी दस्तावेज मांगे, जो कि घर होने का हवाला देते हुए प्रस्तुत नहीं किए गए। पंप को बायोडीजल की बिक्री के लिए स्थापित करने की जानकारी दी। भूमिगत टैंकों की क्षमता, टैंकों में उपलब्ध डीजल आदि के संबंध में अनभिज्ञता जताई गई। डीजल को कासगंज के पंप से खरीदने की बात कही गई। इसके बाद टीम ने डिस्पेंसिंग यूनिट से सेंपल लेने के बाद दोनों नोजल, भूमिगत टैंक के मुंह को सील करते हुए अग्रिम आदेश तक डीजल बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए। साथ ही पंप संचालन संबंधी दस्तावेज भी कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। तीन दिन में दस्तावेज नहीं पहुंचने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।