कासगंज- खाद विभाग टीम की छापामार कार्रवाई , बायोडीजल पंप किया सील।।

in #kasganj2 years ago

यूपी(कासगंज)-तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र के मानपुर नगरिया में शहबाजपुर रोड पर संचालित बायोडीजल पंप को निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों के अभाव में खाद्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। तीन दिन में कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। दुकान में रखे सामान को संबंधित दुकान स्वामी की सुपुर्दगी में देते हुए सामान को खुर्द-बुर्द न करने के निर्देश दिए हैं।
IMG-20220523-WA0079.jpg
एआरओ सुनील कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सोमवार को मानपुर नगरिया के शहबाजपुर रोड पर चंदवा पर संचालित बायोडीजल पंप का निरीक्षण किया गया। मौके पर रनवीर सिंह निवासी चंदवा मिले, जिन्होंने बताया कि बायोडीजल पंप सनी तोमर निवासी कछला बदायूं की है। उन्होंने वह बिक्री के लिए नौकरी पर रखा है। इस दौरान उन्होंने दस्तावेज मांगे, लेकिन लाइसेंस लेकर अन्य कोई भी दस्तावेज उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया। दस्तावेजों के अभाव में उन्होंने निरीक्षण करते हुए सभी सामान को सूचीबद्ध कर डीजल पंप को सील करने की कार्रवाई की। एआरओ ने बताया कि पंप को सील कर रनवीर सिंह की सुपुर्दगी में दिया गया है। पंप पर मिले बायोडीजल के नमूने लेकर जांच को भेज दिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि तीन दिन में लाइसेंस व अन्य दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध कराए जाएं, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।