50 रुपये से 9000 के पार, इस शेयर में 1 लाख के बन गए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा

in #share2 years ago

केमिकल कंपनी पौषक लिमिटेड के शेयर पिछले कुछ साल में 50 रुपये से बढ़कर 9000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में अपने निवेशकों को 20,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
investment_in_stocks_1642603203.jpg
केमिकल्स बनाने वाली एक कंपनी ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी पौषक लिमिटेड (Paushak Limited) है। केमिकल कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 50 रुपये से बढ़कर 9000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 20,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। पौषक लिमिटेड अपने निवेशकों को 120 पर्सेंट का डिविडेंड देने जा रही है। डिविडेंड की एक्स-डेट 1 अगस्त 2022 है।

11 साल से कम में 1 लाख रुपये के बना दिए 2 करोड़ से ज्यादा
पौषक लिमिटेड के शेयर 2 दिसंबर 2011 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 48.10 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2022 को बीएसई में 9797.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 20000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 2 दिसंबर 2011 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.03 करोड़ रुपये होता।

पिछले 5 साल में दिया 1200 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न
पौषक लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 1251 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। 4 अगस्त 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 721.60 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2022 को 9797.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 13.57 लाख रुपये होता।

Sort:  

Very good 👌