अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा : दूसरे चरण में 27 शहरों के 28 केंद्रों पर हुई परीक्षा,

in #wortheumnews2 years ago

Atul Maheshwari Scholarship Examination: 9वीं से 12वीं कक्षा के 18 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति पाने के लिए परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। केंद्रों पर सुबह से बच्चे पहुंचने शुरू हो गए थे। कई जगह विद्यार्थियों की लंबी-लंबी कतारें सुबह ही लग गई थीं।अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2022 के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को 27 शहरों के 28 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। 9वीं से 12वीं कक्षा के 18 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति पाने के लिए परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। केंद्रों पर सुबह से बच्चे पहुंचने शुरू हो गए थे। कई जगह विद्यार्थियों की लंबी-लंबी कतारें सुबह ही लग गई थीं।प्रयागराज में विद्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली में 9वीं और 10वीं और दूसरी पाली में 11-12वीं के विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से दी। इस बार प्रवेश पत्र पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भेजे गए थे। उल्लेखनीय है इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण की परीक्षा 30 शहरों के 31 परीक्षा केंद्रों पर 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने छात्रवृत्ति पाने के लिए परीक्षा दी थी। Screenshot_2022_1121_091354.jpg